Maine Kabhi jana nahi - Hindi christian song - Lyrics in Hindi
मै ने कभी
जाना नही
मै ने कभी
सोचा नही
कि ऐसा प्यार, तूने,
~ मुजसे किया.
ज़माना रुक जाएगा
वक्त भी थम
जाएगा
पर तेरा प्यार है सदा,
~ मेरे लिए (2)
मेरी चाहत,
से बडा है
तु
मेरे दिल मे,
तु
है
बसा (2)
मै ने कभी
जाना नही
मै ने कभी
सोचा नही
कि ऐसा प्यार, तूने,
~ मुजसे किया.
ज़माना रुक जाएगा
वक्त भी थम
जाएगा
पर तेरा प्यार है सदा,
~ मेरे लिए
तेरे प्यार से
भरदे, रुह मेरी
तेरे आने से
मिला सुकून नया
तेरा प्यार है
मेरी जिंदगी
तेरी खुशबू से
महेकी ये जमी
येशुआ मेरा, आसरा है तु
जुडा हूँ तुजसे, इनायत है तु
येशुआ मेरा, रास्ता है तु
तुजमे मै चलू,
सहारा है तु
मै ने कभी
जाना नही
मै ने कभी
सोचा नही
कि ऐसा प्यार, तूने,
~ मुजसे किया
ज़माना रुक जाएगा
वक्त भी थम
जाएगा
पर तेरा प्यार है सदा,
~ मेरे लिए
मै ने कभी जाना नही.
Comments
Post a Comment